टीवी के रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले गुरमीत चौधरी का जन्म 22 फरवरी 1984 को बिहार के भागलपुर में हुआ था

गुरमीत 10 साल की उम्र में ऋतिक रोशन के डांस स्किल्स से इंप्रेस हो गए

तभी से उन्होंने भी एक्टिंग में करियर बनाने की ठान ली

एक्टर बनने के लिए सपनों का टोकरा लेकर गुरमीत मुंबई पहुंच गए

मुंबई में गुरमीत के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी

रोज गुरमीत को रहने के लिए एक नई जगह तलाशनी पड़ती थी

उनके एक्टिंग इंस्टीट्यूट में काम करने वाले स्वीपर ने उन्हें रहने के लिए एक रूम दिया

उसके बाद गुरमीत को गुजारा करने के लिए काम भी चाहिए था

उस दौरान गुरमीत ने कोलाबा के एक स्टोर में वॉचमैन की नौकरी कर ली थी

गुरमीत इतना कमाते थे कि कियारा और खाने का पैसा निकल जाता था

गुरमीत रामायण के ऑफएयर होने के बाद तीन सालों तक बेरोजगार रहे