बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे



यह अवसर सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के 357वें प्रकाश पर्व का था



सीएम ने पटना साहिब और गुरुद्वारा बाललीला मैनी संगत जाकर मत्था टेका



प्रबंधक कमिटी के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री को तलवार, अंगवस्त्र, सरोपा एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया



मुख्यमंत्री ने यहां राज्य के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की



सीएम ने बाद में गुरुद्वारा बाल लीला मैणी संगत जाकर वहां भी मत्था टेका



इस अवसर पर उनके साथ राज्य के कई मंत्री भी मौजूद थे



इसके साथ ही सिख संगत, सेवादार एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे



तीन दिनों तक चलने वाले प्रकाश उत्सव पर्व का समापन हो गया



इसे लेकर सिख समुदाय के श्रद्धालुओं के बीच काफी उत्साह देखा गया