सिख धर्म में धर्म गुरुओं का बहुत महत्व बताया गया है. सिख धर्म में कुल 10 गुरु है.



सिखों के आठवें गुरु है श्री गुरु हरकिशन जी.



श्री गुरु हरकिशन जी का प्रकाशोत्सव के अवसर पर हर साल गुरु हरकिशन जयंती मनाई जाती है.



साल 2023 में 23 जुलाई रविवार को गुरु हरकिशन जयंती मनाई जाएगी.



गुरु हरकिशन जी को छोटी उम्र में गद्दी संभालने के लिए जाना जाता है.



केवल पांच वर्ष की आयु में उन्हें गद्दी प्राप्त हो गई थी.



हररकिशन जी ने ऊंच नीच और जाति का भेदभाव मिटाया



इस वजह से उन्हें बाला पीर कहा जाता था.



उनके पिता सिखों के 7वें गुरु थे. जिनका नाम गुरू हर राय था.