पुष्य नक्षत्र में की गई खरीदी समृद्धि देती है. इस नक्षत्र की धातु सोना है इसलिए इस योग में सोना खरीदने से समृद्धि बनी रहती है.



आज के दिन तिथि, वार, नक्षत्र और ग्रहों के संयोग में- रियल एस्टेट, म्यूचल फंड, शेयर, व्हीकल, लांग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए यह दिन बहुत भाग्यशाली रहेगा.



अगरआप अक्षय तृतीया पर सोना या ऐसी ही कोई उपयोगी वस्तुएं नहीं खरीद पाए हैं तो आफिस संबंधी सामान,



कम्प्यूटर, फर्नीचर, चांदी, कपड़ा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक बर्तन, होम एप्लाएंसिज खरीदने के लिए खास है.



यह दिन मांगलिक कार्यों के लिए भी अच्छा रहेगा. सगाई, विवाह जैसे कार्यक्रम भी किए जा सकते हैं.



नया बिजेनस और नौकरी की शुरुआत करना भी फलदायी है.



इस दिन गुरुवार का व्रत रखें, विष्णु सस्त्रनाम का पाठ करें, पीली वस्तुओं का दान करें.



जिन लोगों को पुखराज रत्न धारण करना या पहले से कर रखा हैं, तो वे लोग आज के दिन अभिमंत्रित करवाकर धारण करें अत्यंत फलदायी सिद्ध होता है.