गुरुग्राम की पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा का रविवार को
अंतिम संस्कार कर दिया गया


दिव्या पाहुजा की दो जनवरी को गोली मारकर
हत्या कर दी गई थी


हत्या के 11 दिनों के बाद दिव्या का शव फतेहाबाद में
एक नहर से बरामद हुआ था


दिव्या के शव की पहचान उसकी पीठ पर बने
टैटू से हुई थी


दिव्या की हत्या कथित तौर पर होटल सिटी प्वाइंट के मालिक
अभिजीत सिंह ने गोली मारकर कर दी थी


पुलिस के मुताबिक, दिव्या और अभिजीत
रिलेशनशिप में थे


अभिजीत ने दिव्या को मोबाइल फोन से उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें
हटाने से इनकार करने पर गोली मारी थी


अभिजीत का कहना है कि दिव्‍या ब्‍लैकमेल करती थी और
उससे अक्‍सर पैसे मांगा करती थी


पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह समेत
छह लोगों को गिरफ्तार किया है


गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर केस में दिव्या गिरफ्तार हुई थी और
उसने सात साल जेल में बिताए थे.