वो देश जहां दस में से चार नागरिक हैं 'इंडियन'



दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना में बड़ी संख्या में रहते हैं भारतीय मूल के लोग



गुयाना दक्षिण अमेरिका का अकेला देश हैं, जहां अंग्रेजी भाषा का है चलन



यह देश इंग्लैंड के उपनिवेश के तौर पर बसाया गया था



ब्रिटेन के औपनिवेशिक देशों में सबसे ज़्यादा भारतीय नागरिक अप्रवासी बनकर बस गए



सबसे पहले 396 लोगों का जत्था भारत से पहुंचा था गुयाना



ये लोग गुयाना में गन्ने के खेत में मजदूरी कराने के लिए लाए गए थे



इन मजदूरों को कहा जाता था गिरमिटिया मजदूर



भारतीय लोग एक समझौते के तहत गए थे गुयाना



जहां मजदूरों को कई सालों तक करना पड़ता था काम