दुनिया में कई सारे ज़हरीले पौधें होते हैं इनमें से एक ऐसा पौधे है जो आपको आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर देगा इसे Gympie-Gympie के नाम से जाना जाता है इसका वैज्ञानिक नाम डेंड्रोक्नाइड मोरोइड्स है यह ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी Rainforest में पाया जाता है यह दिखने में साधारण पौधे जैसा होता है लेकिन इसका कांटे चुभ जाएं तो इंसान को असहनीय दर्द होता है इंसान को एक साथ गर्म एसिड से जलने और बिजली के झटके जैसा लगेगा दर्द कुछ घंटों से लेकर 2 दिनों तक लगातार भी रह सकता है दर्द इतना असहनीय होता है कि लोग खुदकुशी के लिए मजबूर हो जाते हैं