महिलाएं चाहती हैं कि उनका पार्टनर उनसे कुछ भी ना छुपाए जो उन्हें इमोशनली समझ सके, सपोर्ट कर सके वह रिलेशनशिप में लॉयल हो किसी दूसरी लड़की से फ़्लर्ट ना करे बातों को टालने वाले पुरुष उन्हें पसंद नहीं आते अमीर हो भी हो लेकिन दूसरों को इज़्ज़त देता हो नॉलेज अच्छी होनी चाहिए घर के कामों में हाथ बंटाने वाला हो फिटनेस फ्रीक हो अपनी जिम्मेदारियों को समझता हो.