घरेलू चीजों से आप आसानी से दांतों को साफ़ कर सकते हैं नीम पाउडर से पीलापन हट जाएगा इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं ये मुंह की बदबू को भी दूर करेगा बेकिंग सोडा ब्लीच की तरह काम करता है हफ्ते में 2-3 बार नींबू के छिलके को दांतों पर घिसें इससे दांत सफ़ेद होते हैं सरसो तेल सबसे बेस्ट माना जाता है इसमें नमक मिलाकर रोज ब्रश कर सकते हैं ये दातों और मसूड़ों को हेल्दी बनाता है.