कोई भी रिश्ता भरोसे पर टिका होता है कई लोग एक साथ दो रिलेशनशिप चलाते हैं पार्टनर पर कभी भी आंख बंद करके भरोसा ना करें इन बातों से आप बॉयफ्रेंड के अफेयर का पता लगा सकती हैं आपको हर बार मिलने से मना कर देते हैं उनके बात करने के तरीके में बदलाव को पहचानें आपकी चीजों में अब उन्हें कोई इंटरेस्ट नहीं है अब वो आप पर ध्यान नहीं देते आपके साथ रहकर भी वह फ़ोन पर ज्यादा वक़्त बिताते हैं आपकी हर बात पर चिढ़ जाते हैं.