अनुराग कश्यप के कैरेक्टर पर सालों पहले कई सवाल उठे थे इस बारे में खुद फिल्म मेकर ने खुलासा किया सायरस ब्रोचा से बातचीत में अनुराग ने खुद को मिले टैग के बारे में भी बताया अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म पांच का जिक्र किया अनुराग की फिल्म पांच कभी सिनेमाघर में रिलीज नहीं हुई अनुराग की फिल्म दैट गर्ल इल येलो बूट्स उन्हें एक टैग दे गई इस फिल्म के चलते अनुराग को एडल्ट के तौर पर जाना जाने लगा अनुराग ने बताया कि उनकी पहचान एडल्ट से बन गई थी लोग अनुराग के लिए कहते थे कि यह कैसा आदमी है फिलहाल अनुराग कश्यप अपनी फिल्म हड्डी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं