गर्मी के मौसम में स्किन के साथ-साथ बाल भी डैमेज हो जाते है इस सीजन में अधिक बाल झड़ने की समस्या हो जाती है बालों को आपकी कुछ आदतें नुकसान पहुंचाती हैं इसी वजह से बालों का टूटना शुरु हो जाता है बालों को स्वस्थ रखने के लिए तेल जरूर लगाएं रोजाना बालों में कंघी करें ताकि बालों में गांठ ना बनें बालों पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें, इससे बाल टूटने लगते हैं हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग मास्क जरूर लगाएं बालों को हमेशा ठंडे पानी में ही वॉश करें, इससे आपके बाल रुखे नहीं रहेंगे घने और मजबूत बालों के लिए ऑयल मसाज करना सबसे फायदेमंद रहता है