श्वेता तिवारी फिट रहने के साथ-साथ अपने बालों का भी ख़ास ध्यान रखती हैं बालों की हेल्थ बनाए रखने के लिए श्वेता ख़ास रूटीन फॉलो करती हैं. श्वेता बताती हैं बालों के हेल्थ के लिए सही डाइट बहुत जरुरी है. अपनी डाइट में प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन्स जरूर शामिल करें. हफ्ते में एकबार श्वेता बालों में प्रोटीन हेयर मास्क जरूर लगाती हैं. अंडा और नींबू का रस मिलाकर नेचुरल हेयरमास्क बना लें और 20 मिनट के बाद सर धो लें. बालों में एलोवेरा,नींबू और दही जैसी नेचुरल चीजें लगाने से डैंड्रफ दूर हो जाएगा. बालों की मजबूती के लिए श्वेता नारियल तेल लगाने की सलाह देती हैं. श्वेता कभी भी गीले बालों में कंघी करने से मना करती हैं. गीले बालों में कंघी करने से बाल कमजोर होकर जल्दी टूट जाते हैं. श्वेता के इन स्टेप्स को फॉलो करके आप भी सुनहरे घने बाल पा सकती हैं.