बालों में गलत तरीके से तेल लगाना फायदे से ज्यादा नुकसान कर सकता है.

Image Source: Getty Images

आज जानते है बालों में तेल कब और कैसे लगाना चाहिए.

Image Source: Getty Images

तेल लगाते वक्त आपके बाल यानी स्कैल्प साफ होना चाहिए.

Image Source: Getty Images

गंदे बालों में तेल लगाने से बालो को सही पोषण नहीं मिलता है.

Image Source: Getty Images

रात को तेल लगाकर न सोएं. तकिया और गद्दे की गंदगी स्कैल्प पर जमा हो सकती है.

Image Source: Pexels

बाल धोने के 1-2 घंटे पहले हेयर ऑयलिंग करना बेहतर रहता है.

Image Source: Getty Images

सूखें बालों में नारियल या सरसों जैसे गाढ़ें और भारी तेल लगाएं.

Image Source: Getty Images

वहीं भीगे हुए बालों में हल्के तेल लगाना सही रहता है.

Image Source: Getty Images

गुनगुने तेल लगाने से तेल स्कैल्प में जल्दी चला जाता है.

Image Source: Getty Images

धीरे धीरे हाथों से बालों में मसाज करना अच्छा रहता है.