जावेद हबीब का कहना है आप जहां रहते हैं उस जगह का ही तेल लगाएं. अगर आप उत्तर भारत में रहते हैं तो सरसो का ही तेल लगाएं. अगर दक्षिण भारत में रहते हैं तो नारियल का तेल लगाएं. एक्सपर्ट का कहना है स्कैल्प और बालों की जड़ों में तेल लगाने से डैंड्रफ की समस्या बढ़ती है. उनका कहना है बालों की लंबाई और एंड्स पर तेल लगाए न की स्कैल्प पर. शैंपू करने से सिर्फ 5 मिनट पहले बालों में तेल लगाएं और फिर शैंपू कर लें. महंगा तेल आपके अच्छे बालों की गारंटी नहीं होता है, इसलिए इसके मोह में न रहें. उनका कहना है तेल बालों को लंबा नहीं करता. यह बालों के लिए सिर्फ एक मॉइस्चराइज़र का काम करता है. इसलिए अब से बालों में भर-भर के तेल लगाने से पहले एक बार जरूर सोचें.