हल्द्वानी शहर की फिजा बिल्कुल शांत रहती हैं

यहां की वादियां सुकून और खुशी देती है

बाहर से आए पर्यटक यहां शाती के लिए समय व्यतीत करने आते हैं

इस शांति भरे शहर में अचानक बृहस्पतिवार को ऐसा क्या हुआ जिस्से सारा सुकून भंग हो गया

बता दें, बनभूलपुरा पुलिस गैरकानूनी तौर पर बने मदरसे को तोड़ने का काम करवा रही थी

इसे तोड़ने के लोगों का कैसा रिएक्शन हो सकता है

इसके बारे में प्रशासनिक अधिकारियों ने ठीक तरीके से जानकारी एकत्र नहीं की

जिसका परिणाम खौफनाक तरीके से सामने आया

शहर ने सड़क पर आज पत्थर, खून और बदहवासी देखी जो आज से पहले यहां कभी नहीं दिखी

कई घंटे तक हर तरफ पत्थरों की बरसात हुई

चिल्लाने और बचाने की आवाज भी सुनी गईं

बनभूलपुरा इलाके में भड़की इस हिंसा में कम से कम 60 लोग जख्मी हो गए हैं

बनभूलपुरा इलाके में भड़की इस हिंसा में कम से कम 60 लोग जख्मी हो गए हैं

वहीं, नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने जानकारी देते हुए ये बताया की अब अगले आदेश तक हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा रहेगा.