हर किसी को शुद्ध सोना चाहिए

हालांकि इसकी शुद्धता को लेकर चिंता बनी रहती है

सोने के शुद्धता की जांच के लिए कुछ मानक तय हुए हैं

ज्‍वैलर्स को हॉलम‍ार्किंग गोल्‍ड ही बेचने के निर्देश हैं

ग्राहकों को सोने की शुद्धता के लिए हॉलमार्किंग देखने के लिए कहा जाता है

शुद्ध सोने पर 916 या 958 अंक दर्ज होता है

क्‍या आप इनका मतलब जानते हैं

सोने की अलग-अलग कैटेगरी 22 कैरेट, 24 और 18 कैरेट होती है

22 कैरेट सोने के लिए BIS 916 से होलमार्किंग की जाती है

इसका मतलब है कि इसमें 91.6 ग्राम शुद्ध सोना है