हैलोवीन (Halloween) यूरोप और अमेरिका के देशों में मनाया जाता है. हैलोविन का इतिहास और रोचक तथ्य बहुत खास है, जिससे जानने की जिज्ञासा लोगों में हमेशा रहती है, हैलोविन 31 अक्टूबर के दिन मनाया जाता है. ईसाई समुदाय में 31 अक्टूबर को सेल्टिक कैलेंडर का आखिरी दिन माना जाता है. ऐसा माना जाता है इस दिन भूतों के गेटअप में कपड़े पहनने से, भूतों की तरह तैयार होने से पूर्वजों की आत्माओं को शांति मिलती है. इस दिन मरे हुए लोगों की आत्माएं उठती है और धरती पर प्रकट हो कर जीवित आत्माओं के लिए परेशानी पैदा करती हैं. इन बुरी आत्माओं से डर भगाने के लिए लोग डरावने या भूतिया कपड़े पहनते हैं हेलीवीन के गेटअप में तैयार होते हैं. इन्हें भगाने के लिए हर जगह आग जलाकर उसमें मरे हुए जानवरों की हड्डियां उसमें फेंकी जाती है.