चरमपंती संगठन हमास ने कुछ दिनों पहले इजराइल पर हमला किया था इजराइल की तरफ से भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है इजराइल अपनी सैन्य ताकत के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है इजरायल एक विकसित और शक्तिशाली देश है कुछ मामलों में इजराइल ने अमेरिका को भी काफी पीछे छोड़ा हुआ है इनमें से एक है बेकार पानी को रीसाइकल करना इज़राइल अपने बनाए 90% बेकार पानी को रीसाइकल करता है वहीं, अमेरिका केवल 1% दूषित पानी को रीसाइकल करता है पानी को रीसाइकल करने के मामले में इजराइल दुनिया में सबसे आगे माना जाता है