इजराइल और हमास संगठन के बीच युद्ध जारी है इजराइल को सबसे ताकतवर देशों में गिना जाता है यह देश अत्याधुनिक हथियारों से लैस है हालांकि, ये क्षेत्रफल में काफी छोटा देश है क्षेत्रफल के मामले में ये दुनिया 149वां सबसे बड़ा देश है इजराइल की आबादी करीब 93 लाख है इजराइल का क्षेत्रफल 22,145 वर्ग किलोमीटर है क्षेत्रफल के मामले में इजराइल भारत के मेघालय से भी छोटा है मेघालय पूर्वोत्तर भारत का एक राज्य है मेघालय का क्षेत्रफल 22,720 वर्ग किलोमीटर है