इजराइल अपनी सैन्य ताकत के लिए जाना जाता है

इजराइल के पास एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे आयरन डोम कहा जाता है

इसके पास अपनी सुरक्षा के लिए कई आधुनिक और प्रभावी हथियार हैं

इसकी वजह से इजराइल पर रॉकेट हमलों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता

इजराइल के पास F16I जेट है

इस फाइटर जेट में कई विशेष हथियार हैं और एक खास रडार है

सर्चर एयरक्राफ्ट को इजराइल का सबसे श्रेष्ठ ड्रोन माना जाता है

ये कई सेंसर और हथियारों से लैस है

​मर्कवा एमके4 टैंक इजराइली सेना के सबसे मजबूत स्तम्भों में से एक है

डर्बी मिसाइल इजराइल की सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है