दुनिया में कई सारे धर्म हैं सभी धर्म की अपनी प्रथाएं और मान्याताएं हैं साथ ही सभी धर्मों में कुछ अंधविश्वास भी होता है आज जानते हैं कि यहूदी कौन कौन से अंधविश्वास मानते हैं पर्स या बैग को जमीन पर रखना अशुभ होता है कुछ बुरा सुनने, देखने या जानने पर तीन बार थूकने से बुरी नजर से सुरक्षित रहते हैं गुलदस्ते में विषम संख्या (Odd Number) में फूल होने चाहिए सम संख्या (Even number) वाले गुलदस्ते अंतिम संस्कार में इस्तेमाल होते हैं कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति को सीधे चाकू न दें हमेशा खुली हुई किताबें बंद करनी चाहिए