इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है युद्ध की वजह से लोगों के बीच यहूदियों को लेकर चर्चा हो रही है इजरायल का राजधर्म यहूदी है इजरायल दुनिया का इकलौता यहूदी देश भी है दुनियाभर में करीब 1.75 करोड़ यहूदी हैं यहूदी धर्म मानने वाले लोग अपने सिर को जालीदार टोपी से ढंकते हैं इस टोपी को किप्पा कहते हैं हिब्रू में किप्पा का मतलब गुंबद होता है किप्पा यहूदी धर्म के लोगों की धार्मिक पहचान बन गई है इस टोपी का इस्तेमाल ईश्वर की प्रार्थना या किसी विशेष अवसर पर होता है