इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध से इजरायल को लेकर चर्चा बढ़ गई है इजरायल दुनिया का इकलौता यहूदी बहुल देश है लेकिन क्या इजरायल में सिर्फ यहूदी ही रहते हैं? Central Bureau of Statistics ने इसका अनुमान दिया था 31 दिसंबर, 2022 को इजरायल में 9,656,000 निवासियों का अनुमान है यहूदी इजरायल की कुल जनसंख्या का 73.6 फीसद हिस्सा बनाते हैं इजरायल में 7,106,000 यहूदी रहते हैं इजरायल में अरब दूसरा सबसे बड़ा समुदाय है यहां 2,037,000 अरब रहते हैं अन्य श्रेणी के लोगों की संख्या 513,000 हैं