हम्पी एक खूबसूरत विरासत है जो कर्नाटक में है यह शहर अपने खंडहरों के लिए काफी फेमस है मुगलों के दौर में हम्पी में विजयनगर साम्राज्य था तेनालीराम विजयनगर साम्राज्य के ही दरबारी थे हम्पी एक विश्व विरासत स्थल है यहां के सबसे महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है विरुपाक्ष मंदिर विरुपाक्ष मंदिर का प्रवेश दरवाजा काफी खूबसूरत है. यहां कई मंदिर हैं, जिनमें से नरसिंह और गणेश मंदिर सबसे खास है हम्पी शहर को ऐतिहासिक मंदिरों के लिए भी जाना जाता है हम्पी शहर का इतिहास काफी पुराना है 238 ईसा पूर्व में भी इसका इतिहास देखने को मिलता है