ब्रह्मांड में ऐसे कई राज हैं जिससे अनजान है इंसान क्या आपको पता है अंतरिक्ष में इंसान के पंजे जैसा कुछ दिखाई देता है भारत में लोग इसे सांप के फन की तरह बता रहे पश्चिमी देशों में इसे हैंड ऑफ गॉड का जाता है ये पंजे जैसी आकृति लाल, पीला और नीला रंग का दिखाई दे रहा ये आकृति पल्सर तारे (PSR B1509-58) के टूटने से बनी थी तीन उंगलियों के ऊपर नजर आ रही बहुत रोशनी बादलों का समूह है इस पंजे में लाल रंग के आकार वाले क्षेत्र को RCW 89 कहा जाता है इसका मैगनेटिक पावर धरती के मुकाबले 15 लाख करोड़ गुना अधिक है नासा के अनुसार इस पंजे की चौड़ाई 19 किमी है