टीवी सीरियल ' देश में निकला होगा चाँद' से हंसिका मोटवानी ने करियर की शुरुआत की थी महाराष्ट्र की हंसिका मोटवानी इस समय साउथ की फिल्मों में तहलका मचा रही हैं उन्होंने हिन्दी फिल्म आप का सुरूर में बतौर हीरोइन काम किया था हिन्दी सिनेमा में सफलता नहीं मिलने पर साउथ की ओर रुख कर लिया पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली रकुल प्रीत सिंह साउथ की बड़ी हीरोइन हैं काजल अग्रवाल ने अभिनय करियर की शुरुआत 2004 की बॉलीवुड फिल्म 'क्यों! हो गया ना' से की मुंबई की काजल ने साउथ के सभी बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया साउथ की बड़ी स्टार तमन्ना भाटिया का महाराष्ट्र से ताल्लुक है हरिद्वार की रहने वाली श्रिया सरन हिंदी फिल्म तुझे मेरी कसम में नजर आईं थी सरन को जल्दी ही समझ आ गया था कि सफलता के लिए साउथ की फिल्में ही ठीक रहेंगी