तेजा सज्जा की फिल्म हनु मान बॉक्स ऑफिस पर छा रही है शुक्रवार को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई वहीं, महेश बाबू की गुंटूर कारम भी शुक्रवार को थिएटर्स में आई दोनों ही फिल्मों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन, संडे कलेक्शन में फिल्म हनु मान ने गुंटूर कारम को पछाड़ दिया Sacnilk के मुताबिक, संडे को गुंटूर कारम ने 14.25 करोड़ रुपये कमाए वहीं, हनु मान का संडे कलेक्शन 15.5 करोड़ रुपये हुआ है फिल्म हनु मान को लेकर लोगों में काफी क्रेज है 3 दिनों में फिल्म हनु मान का कलेक्शन 40.15 करोड़ रुपये हो गया है वहीं, गुंटूर कारम ने तीन दिनों में 69.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है