यहूदियों की तादाद दुनिया में बहुत कम है

इजराइल एकमात्र यहूदियों का देश है

यहूदी लोग भी दूसरें धर्मों की तरह त्योहार मनाते हैं

यहूदियों के तीन त्योहार होते हैं

जिनमें से प्रमुख हनुका नामक त्योहार है

यह त्योहार आठ रात तक मनाया जाता है

दिवाली की तरह ही इस त्योहार में मोमबत्ती या दीप जलाएं जाते हैं

इस त्योहार को रोशनी का त्योहार भी कहा जाता है

इस त्योहार की तुलना दिवाली से भी की जाती है

हनुक्का और दिवाली भारत और इजराइल के साझा सांस्कृतिक मेलजोल को दर्शाते हैं.