यहूदी क्‍यों मनाते हैं हिंदुओं की तरह दिवाली



यहूदियों का ये त्योहार कहलाता है हनुकाह



जिसे फेस्टिवल ऑफ लाइट्स भी कहा जाता है



इस त्योहार में लगातार 8 दिनों तक मोमबत्तियां जलाई जाती हैं



हनुकाह फेस्टिवल हिब्रू कैलेंडर की तारीख के अनुसार ही मनाया जाता है



इस त्योहार में घर को तरह-तरह की लाइट्स से जलाया जाता है



इस मौके पर तेल से बने पकवान खाए जाते हैं



हनुकाह के दिन ड्रेडल नाम का खेल भी खेला जाता है



यह त्योहार दिवाली की तरह ही रोशनी वाला होता है



इस त्योहार को लेकर मान्यता है कि शुभ चीजों की शुरुआत खुशी से ही होती है