तेजा सजा की मूवी हनुमान कल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म का कैटरीना, धनुष और महेश बाबू की मूवीज से क्लैश हुआ है हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने 3.19 करोड़ की कमाई कर ली थी sacnilk के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 7.56 करोड़ की ओपनिंग की फिल्म को दर्शकों से अच्छे रिव्यू भी मिल रहे हैं कहानी से लेकर सिनेमेटिक लैंडस्केप तक सबकी जमकर तारीफ हो रही है फिल्म की कहानी अंजनाद्रि नाम के एक काल्पनिक गांव पर बेस्ड है जहां हनुमंथु को हनुमान की शक्तियां मिल जाती हैं उन शक्तियों का इस्तेमाल कर वे गांव को बचाता है