हनुमान चालीसा महान संत गोस्वामी तुलसीदास की काव्य रचना है.



हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे आसान और



सबसे अच्छा तरीका हनुमान चालीसा का पाठ माना जाता है.



अगर आप रोजाना नियम से हनुमान चालीसा



का पाठ करते हैं, तो इसके कई फायदे होते हैं.



रोजाना हनुमान चालीसा पढ़ने से मनोबल बढ़ता है.



हनुमान चालीसा पढ़ने से स्मरण शक्ति बढ़ती है.



आर्थिक समस्या का सामना करने वालों को



हनुमान चालीसा का पाठ रोज़ करना चाहिए.