हनुमान जी के कई नाम हैं जैसे कि बजरंग बली, मारुति, अंजनि सुत, पवनपुत्र, संकटमोचन, केसरीनन्दन, महावीर, कपीश, शंकर सुवन. आइए जानते हैं कि कैसे पड़ा बजरंगबली का हनुमान नाम? पौराणिक कथाओं के अनुसार, इंद्र देव ने अपने व्रज से हनुमान जी की ठुड्डी पर प्रहार किया था. इस प्रहार से हनुमान जी की ठुड्डी टूट गई थी. ठुड्डी को संस्कृत में हनु कहते हैं. इसलिए, उनका नाम 'हनुमान' पड़ गया. हनुमान जी के बचपन का नाम मारुति था.