भगवान हनुमान को देवी-देवताओं से वरदान के रूप में कई शक्तियां प्राप्त थीं. देवी सीता ने तो उन्हें अष्ट सिद्धियां दी थीं.

इंद्र और सूर्य देव को भी प्रसन्न कर हनुमान जी ने कई शक्तियों का वरदान प्राप्त किया.

हनुमान जी को रहस्यमयी माना गया है. लेकिन हनुमान जी से जुड़े कुछ ऐसे गूढ़ रहस्य हैं, जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे.

हनुमान जी के कई रहस्यों में एक है उनके पसीने ये जुड़ा ये रहस्य, जोकि बेहद आश्चर्यजनक है.

कहा जाता है कि लंका को भस्म करने के बाद हनुमान जी अपनी पूंछ की आग बुझाने के लिए एक समुद्र के पास पहुंचे.

पूंछ की आग बुझाने के बाद शरीर के ताप को कम करने से लिए हनुमान जी वहीं विश्राम करने लगे.

इस दौरान उनके शरीर से पसीना टपका, जिसे एक मादा मगरमच्छ ने निकल लिया.

हनुमान जी के इसी पसीने की शक्ति से एक पुत्र हुआ, जो मकरध्वज कहलाया.