शास्त्रों के अनुसार केवल हनुमान जी ही ऐसे देवता है, जो की धरती पर वास करते हैं.



अगर सच्ची श्रद्धा,भक्ति से हनुमान जी की पूजा की जाए तो वह जल्दी प्रसन्न होते हैं.



मंगलवार का दिन हनुमान जी का माना जाता है.



इस दिन आप हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, हनुमान अनुष्ठान या बजरंग बाण का पाठ कर सकतें हैं.



कहते हैं बजरंग बाण हनुमान जी के सभी मंत्रों में सबसे ज्यादा शक्तिशाली होता है.



और बजरंग बाण का पाठ हम रोज कर सकते हैं, और आप किसी परेशानी के वक्त,



अगर इस मंत्र का जाप करे, तो हनुमान जी आपकी मदद जरूर करते हैं.



क्योंकि कहा जाता है बजरंग बाण के एक दोहे में,



हनुमान जी को राम जी की सौगंध दी जाती है.