योगेश त्रिपाठी इन दिनों घर-घर में इंस्पेक्टर हप्पू सिंह के नाम से फेमस हैं
दरअसल,योगेश बुंदेलखंडी रहते थें इसलिए हप्पू के किरदार बुन्देली भाषा बोलते हुए एकदम हकीकत लगते हैं
लेकिन योगेश त्रिपाठी का जन्म 13 अगस्त 1979 को यूपी के हमीरपुर जिले में हुआ था
उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई बुंदेलखंडी से की हैं
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है
अगर हायर एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने Graduate किया हैं
उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भारतेन्दु अकादमी ऑफ़ ड्रामेटिक आर्ट्स में थिएटर से की हैं
टीवी सीरियल एफ आई आर से उन्होंने डेब्यू किया था
इसके अलावा उन्होंने कई हिट सीरियल में काम किया है
इन दिनों एक्टर अपने फन्नी कॉमेडी से लोगों को हंसाने का काम कर रहें हैं