एक्ट्रेस आशना किशोर टीवी की कई हीट सीरियल में काम कर चुकी हैं
लेकिन एक्ट्रेस को पहचान शो हप्पू की उलटन पलटन से मिली
शो में एक्ट्रेस हप्पू सिंह की बेटी का रोल अदा कर रही हैं
शो में एक्ट्रेस अपनी फनी अंग्रेजी बोलने के लिए मशहूर हैं
लेकिन एक समय ऐसा था जब एक्ट्रेस बहुत बुरी तरह बीमार थी
साल 2019 में एक्ट्रेस को लेप्टोस्पायरोसिस नाम की बीमारी का शिकार हो गई थीं
इस बीमारी को रैट फीवर के नाम से भी जाना जाता है
इस बीमारी की वजह से एक्ट्रेस महीनों तक अस्पताल में भर्ती रही थीं
आशना के अनुसार,डॉक्टरों ने भी कह दिया था कि उन्हें बचाना मुश्किल है
आशना ढंग से चल भी नहीं पाती थीं काफी वक्त तक व्हीलचेयर पर रहना पड़ा था