मीका सिंह बॉलीवुड के पॉप सिंगर और एक बेहतरीन रैपर भी हैं
उन्होंने अपने गानों की बदौलत पॉपुलैरिटी हासिल की है
लेकिन आज हम सिंगर की एजुकेशन से रिलेटेड बातें जानेंगे
मीका सिंह का जन्म 10 जून 1977 में दुर्गापुर वेस्ट बंगाल में हुआ है
लेकिन उनका पालन-पोषण पटना, बिहार और पटियाला में हुआ
दरअसल मीका सिंह के पिता क्लासिकल सिंगर थे
जो पटना साहिब गुरुद्वारे में कीर्तन गाया करते थे
जिसकी वजह से मीका सिंह की शुरुआती पढ़ाई पटना से हुई है
हायर एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने ग्रेजुएशन किया है
हालांकि किस कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया है इसके बारे में कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं है