नीना गुप्ता फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं
इन दिनों नीना लस्ट स्टोरीज 2 को लेकर सुर्खियों में हैं
लेकिन आज हम एक्ट्रेस के आलीशान घर की इनसाइड फोटोज देखेंगे
नीना का ये घर मुंबई के ब्रांदा में है जो बेहद खूबसूरत है
नीना ने अपने घर को बेहद शानदार तरह से डेकोरेट कराया है
इसके अलावा घर में ग्रे शेड्स के मैचिंग प्रिंट्स वाले पर्दों का भी इस्तेमाल किया गया
नीना के घर में बेडरूम से लेकर लॉन,हॉल और लिविंग एरिया सब व्हाइट थीम पर है
नीना ने अपने लिविंग एरिया को बेहद सिंपल तरीके से सजाया है
वीडियो में एक्ट्रेस अपने हॉल एरिया में ट्रॉफी दिखा रही हैं
एक्ट्रेस अपने घर के लॉन में कैटवॉक करते नजर आ रही हैं