फराह खान इंडस्ट्री की एक बड़ी डायरेक्टर और कोरियोग्राफर हैं हाल ही हुई एक बात चीत में फराह ने अपने स्ट्रगल के बारे में सबको बताया फराह के पिता कामरान खान एक एक्टर, प्रोड्यूसर डायरेक्टर थे इसके बावजूद उनका जीवन काफी गरीबी में गुजरा उनके पिता के पास निधन से पहले सिर्फ 30 रुपये थे गरीबी इतनी थी कि वे घर के मेन गेट की जगह एक पत्थर रखा करते थे साजिद और फराह ने मुश्किलों का डटकर सामना किया उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर गजब का है पिता के अंतिम संस्कार में आये लोगों का मजाक बना कर दोनों खुद को बहलाते थे अपने मजाकिया नेचर के कारण दोनों मुश्किलों का सामना आसानी से कर सके