पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है

लेकिन वो कई टूर्नामेंट्स में खेलते हुए दिखाई देते हैं

इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान एस. श्रीसंत का हरभजन सिंह से झगड़ा हुआ था

और हरभजन सिंह ने उन्हें चांटा जड़ दिया था

ये बात साल 2008 के आईपीएल की है जब एस. श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते थे

और हरभजन सिंह मुबंई इंडियंस की ओर से खेलते थे

मैच खत्म होने के बाद जब सभी खिलाड़ी पवेलियन की ओर जा रहे थे, तब ये घटना हुई थी

हर किसी ने श्रीसंत का रोता हुआ चेहरा देखा था, तब पता चला था कि हरभजन ने उनको चांटा मारा है

इस घटना के बाद हरभजन पर पूरे सीजन का बैन लगा था

लेकिन कुछ समय के बाद श्रीसंत और हरभजन एक साथ टीवी शो कमेंट्री करते दिखे थे