एशिया कप 2023 में भारत ने पहला मैच पाक के खिलाफ खेला.



मैच बारिश के चलते बिना दूसरी पारी खेले रद्द हो गया.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम 48.5 ओवर में 266 पर ऑलआउट हुई.

हार्दिक ने टीम के लिए 7 चौके 1 छक्के की मदद से 87 रनों सबसे बड़ी पारी खेली.

हार्दिक नंबर छह पर बैटिंग के लिए उतरे थे.

अपनी इस पारी के साथ हार्दिक ने धोनी समेत कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए.

नंबर छह या नीचे बैटिंग करते हार्दिक ने इंडिया (वनडे में) के लिए सबसे ज़्यादा 80s/90s बना लिए.

हार्दिक 4 बार ऐसा कर चुके हैं, जबकि धोनी ने अपने करियर में 3 बार किया.

लिस्ट में केदार जाधव, मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह भी शामिल हैं.

तीनों ही भारतीय खिलाड़ियों ने अपने करियर में (वनडे में) 2-2 बार ऐसा किया है.