हरियाली तीज 19 अगस्त 2023 को है . हर साल सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन ये पर्व मनात हैं.

सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त को रात्रि से शुरू होकर 19 अगस्त 2023 को रात 10.19 तक रहेगी.

हरियाली तीज पर पूजा के लिए सुबह 07.56 से सुबह 09.31 तक शुभ मुहूर्त है.

इस दिन बुधादित्य, त्रिग्रही योग, सिद्धि योग, रवि योग और साध्य योग का संयोग बन रहा है. जो व्रती को लाभ देगा.

हरियाली तीज पर सुहागिनें पति की लंबी उम्र और कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं.

इस दिन व्रती महिलाओं को हरे रंग की साड़ी, चूड़ियां पहननी चाहिए. हरियाली तीज पर हरे रंग का विशेष महत्व है.

हरियाली तीज पर सुहागिने 16 श्रृंगार कर शंकर भगवान का जल, दूध, दही, घी, शहद, शक्कर से अभिषेक करें. पूजा सामग्री चढ़ाएं.

माता पार्वती को सोहल श्रृंगार का सामान अर्पित करें. व्रत की कथा सुनें और फिर पूजा के बाद सुहाग का सामान दान करें.

इस दिन पूजा के बाद सास को बायना देने की परंपरा है, इसमें बहू सुहाग की सामग्री, मिठाई सास को देकर आशीर्वाद लेती है.