हरियाली तीज 19 अगस्त 2023 को है, सुहागिनों का ये पर्व बहुत खास होता है, इसमें कुछ नियमों का ध्यान रखें.

हरियाली तीज के दिन अशुद्ध, बिना धुले वस्त्र न पहनें. हरियाली तीज के दिन अशुद्ध, बिना धुले वस्त्र न पहनें.

व्रती हरियाली तीज के दिन मैथुन न करें, इससे व्रत दूषित हो जाता है. ब्रह्मचर्य का पालन अवश्य करें.

पुराणों में कहा गया है कि भले हीं व्रत में भोजन न करें लेकिन आपके मुंह से निकला झूठ व्रत को खंड़ित कर सकता है.

इस दिन उधार लेकर पूजा की साम्रगी या श्रृंगार का सामान न खरीदें. ऐसा करने से व्रत मान्य नहीं होता.

इस दिन हरे रंग का महत्व है, ऐसे में व्रती अपने श्रृंगार और वस्त्र में काले या सफेद रंग की चीजों का इस्तेमाल न करें.

हरियाली तीज पर व्रती बिना व्रत कथा सुने पूजा से न उठें, इसे अशुभ माना जाता है.

अपनी मान्यता अनुसार ही व्रत का संकल्प लें और उसे पूरा करें. ऐसा संकल्प न लें जिसे आप पूरा न कर सकें.