सावन का पावन महीना चल रहा है, इस महीने में पड़ने वाले त्योहारों का अलग महत्व होता है.



इस माह में हरियाली तीज पड़ती है, जो महिलाओं के लिए एक खास पर्व माना गया है.



इस दिन महिलाएं एक साथ मिलकर सावन के गीत गाती हैं, झूला झूलती हैं और खूब नाच गाना होता है.



इस साल 2023 में हरियाली तीज का त्योहार 18 अगस्त शाम से शुरु होकर 19 अगस्त तक चलेगा.



इस मुहूर्त के अनुसार झूला झूलने वाली तीज 19 अगस्त को मनाई जाएगी.



इस दिन महिलाएं अपने हाथों और पैरों में मेहंदी लगाती है.



हरे रंग के कपड़े पहनती हैं. हरी चुड़ियां पहनती हैं और सुहाग का सामान खरीदती हैं.



पहले सावन लड़की अपने मायके जाती है. मायके वाले अपनी बेटी के साथ ससुराल में सुख बना रहे इसलिए उसे मीठा देकर विदा करते हैं.



सावन में घेवर की मिठाई बहुत खायी जाती है. मिठाई के साथ आप चाहें तो कुछ उपहार भी भेज सकते हैं.