आइए जानते हैं कि हरियाली तीज के दिन राशिनुसार किस रंग की साड़ी पहनना शुभ होगा. मेष राशि की सुहागिनों को हरियाली तीज पर लाल रंग की साड़ी पहननी चाहिए. वृषभ राशि की महिलाएं गोल्डन कलर की साड़ी पहन सकती हैं. कर्क राशि की महिलाओं को सिल्वर, लाल या नारंगी रंग की साड़ी पहननी चाहिए. मिथुन और कन्या राशि की सुहागिनों को हरे रंग की साड़ी पहननी चाहिए. सिंह राशि की महिलाएं नारंगी, पीले या हल्के लाल रंग की साड़ी पहन सकती हैं. तुला राशि की महिलाओं को हरियाली तीज पर सिल्वर रंग की साड़ी पहननी चाहिए. धनु राशि की सुहागिनों को इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. मकर राशि की महिलाओं को हल्की नीले रंग की साड़ी पहननी चाहिए. वृश्चिक राशि की सुहागिनों को इस दिन मैरून रंग कि साड़ी पहननी चाहिए. मीन राशि की सुहागिनों को हरियाली तीज की पूजा में पीले रंग की साड़ी पहननी चाहिए. हरियाली तीज पर कुंभ राशि की महिलाएं नीले रंग की साड़ी पहन सकती हैं.