हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं सपना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं सपना की लव लाइफ काफी मजेदार और इंट्रेस्टिंग है सपना ने वीर साहू से चोरी छुपे शादी की थी सपना की शादी सिर्फ दुनिया के लिए ही नहीं घरवालों के लिए भी अनजान थी सपना ने बताया था कि वीर साहू संग उन्होंने लव मैरिज की थी जिस दिन वीर ने सपना को प्रपोज किया था, अगले दिन ही दोनों ने शादी कर ली थी सपना ने बताया था कि ना तो वीर के परिवार वाले इस बारे में जानते थे ना उनके सपना ने बताया कि मां की मंजूरी के बगैर उन्होंने वीर का हाथ थामा था सपना जब मां बनी तब जाकर उनकी छुपी शादी से पर्दा उठा था