हरनाज कौर संधू का दिखा सिजलिंग लुक हरनाज कौर संधू का ये नया लुक फैंस को आ रहा है पसंद कर्ली हेयर और सटल मेकअप में दिखीं ग्लैमरस एक्ट्रेस और मॉडल हैं हरनाज कौर संधू 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं हरनाज हरनाज ने 21 सालों के बाद मिस यूनिवर्स का ताज दिलाया हरनाज कौर ने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है 'यारा दिया पू बरन' और 'बाई जी कुटेंगे' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं हरनाज इंस्टा पर हरनाज के 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव