हरियाणा में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर जारी है

अभी ठंड से राहत के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं

मौसम विभाग ने सोमवार को रेड अलर्ट जारी किया है

मौसम विभाग के अनुसार, ठंड की चरम स्थिति के पीछे मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ का एक्टिव होना है

इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी की तरफ से चलने वाली हवाओं की वजह से भी सर्दी बढ़ रही है

रविवार को प्रदेश में हल्के बादल छाए दिखाई दिए

वहीं बात करें पंजाब की तो प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया दिखाई दिया

मौसम विभाग मानें तो हरियाणा में 25 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा

इससे बादल छाए रहेंगे और तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है

रविवार को प्रदेश के महेंद्रगढ़ जिले का न्यूनतम तापमान सबसे कम 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

प्रदेश के 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है

इसमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात,अंबाला, कुरुक्षेत्र, पलवल, फरीदाबाद और कैथल जिले शामिल हैं

पंजाब में मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया है

ठंडी हवाएं चलने और धूप न निकलने की वजह से ठिठुरन बढ़ती जा रही हैं.