पंजाब में मौसम का मिजाज बदल गया है और कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है



रविवार को अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, पठानकोट और गुरदासपुर में बारिश हो सकती है



13 जनवरी को लोहड़ी के दिन बारिश के आसार नहीं हैं



16 जनवरी से पंजाब में मौसम साफ होने की संभावना है



पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण पंजाब में कोहरे और शीतलहर जैसे हालात बन रहे हैं



मौसम विभाग ने 12 जिलों में ऑरेंज और 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है



वहीं, हरियाणा में आज यानी रविवार 12 से 19 जनवरी के बीच ठंड बढ़ने का अनुमान है



साथ ही आज दिनभर मध्यम बारिश भी हो सकती है



इस दौरान हरियाणा में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है



अधिकतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.